लोग बोले- जल्द छप्पड़ की सफाई नहीं की तो बीडीओ दफ्तर का करेंगे घेराव
अमृतसरः मजीठा हलके के अंतर्गत गांव फत्तू भीले के छप्पड़ की निकासी न होने से तालाब का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि सरकार ने समय रहते छप्पड़ की सफाई नहीं करवाई। जिससे पहली बारिश में ही छप्पड़ ओवरफ्लो हो गया और गंदा पानी घरों में घुस रहा है। वहीं लोगों में बीमारी फैलना का भी डर सता रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि मानसून का सीजन अब सिर पर है। काफी समय से इस छप्पड़ की सफाई नहीं करवाई गई। सफाई संबंधी बीडीओ साब को मौके का मुआयना करने की मांग की थी, लेकिन एक बार भी अधिकारी ने दौरा नहीं किया। जिससे आज ऐसे हालात पैदा हो रहे है। लोगों ने कहा कि अगर जल्द ही इस तालाब की सफाई नहीं की तो आने वाले समय में मजीठे के बीडीओ दफ्तर के बाहर धरना दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदार पंजाब सरकार होगी।