अमृतसरः दिवंगत गायक गुरमीत बावा की बेटी ग्लोरी बावा ने सोशल मीडिया पर उनकी आर्थिक मदद करने की अपील की थी। इसके बाद कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल आज दिवंगत गायक गुरुमीत बावा के घर पहुंचे और उन्होंने गुरुमीत बावा की बेटी ग्लोरी बावा से मुलाकात की। जिसके बाद कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने ग्लोरी बावा को उनके मंत्री पद के एक माह के वेतन का एक लाख रुपये का चेक दिया।
इसके साथ ही अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने ग्लोरी बावा को रेड क्रॉस फंड से एक लाख रुपये का चेक भी दिया। पत्रकारों से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि पंजाब के दिवंगत गायक गुरमीत बावा जिन्होंने पंजाबी गायकी को बचाने के लिए लोक गायन किया और उनके इस दुनिया से चले जाने के बाद उनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई।
इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि पता चला है कि गुरमीत बावा की कुछ दुकानों पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा कि आज डीसीपी कानून व्यवस्था लेकर आए हैं और उनकी दुकानों पर कानूनी तरीके से कब्जा छुड़वाकर ग्लोरी बावा को दुकानें वापिस दिलवाई जाए।
दूसरी ओर दिवंगत गायक गुरमीत बावा की बेटी ग्लोरी बावा ने पंजाब सरकार और कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल का भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि मैं सरकार से विनती करती हूं कि मुझे मेरी शिक्षा के मुताबिक नौकरी दी जाए, ताकि मैं किसी पर बोझ न बनूं। उन्होंने कहा कि आज कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल उनके घर पहुंचे हैं और उन्हें उम्मीद है कि पंजाब सरकार उनकी आवाज जरूर सुनेगी।