अमृतसर: अल्फा वन के सामने महाराजा बार के बाहर मारपीट का मामला सामने आया है। जहां हिमाचल से आए नौजवानों ने दो भाइयों से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया है। जिसके बाद अस्पताल में उपचारधीन दोनों भाइयों ने पुलिस से इंसाफ की मांग की है। जानकारी देते जजबीर सिंह ने बताया कि अमृतपाल सिंह और गुरप्रीत सिंह दोनों भाई महाराजा बार में खा-पी रहे थे। इस दौरान हिमाचल से आए किसी नौजवानों से उनके भाइयों की किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गई। जिसके बाद हिमाचली नौजवान ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया औऱ 15-16 हथियारबंद युवकों ने दोनों भाइयों पर हलमा कर बुरी तरह से घायल कर दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि नौजवान उनके भाइयों से पैसे, आईफोन और घड़ी लेकर फरार हो गए। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की है और न्याय की मांग की है। इस संबंधी पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है, दोनों पक्ष वहां बैठकर खा-पी रहे थे, बाकी मामला जांच का विषय है और उचित कार्रवाई की जाएगी।
Add a comment