अमृतसरः पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों के दिशा-निर्देश के तहत बुरे तत्वों और लुटेरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वेरका थाने की पुलिस 4 आरोपियों को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बीते दिन 4 युवकों ने पिस्तौल के बल पर राजस्थान के एक ठेकेदार से लूटपाट की। इस मौके पर पुलिस अधिकारी एसीपी गुरबिंदर सिंह ने बताया वेरका थाने में इस मामले में शिकायत दर्ज की गई थी।
पुलिस ने बताया कि राजस्थान में मजदूरी का भुगतान करने जा रहे ठेकेदार से पिस्तौल के बल पर 4 युवकों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि उनके 2 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी छीन लिया था। जिसके बाद वेरका थाने की पुलिस हरकत में आई और इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक और चोरी की मोटरसाइकिल और वारदात में इस्तेमाल की गई एक पिस्तौल और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कई अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में मामले दर्ज हैं। पुलिस ने कहा कि आरोपी नशे के भी आदी हैं और उन्हें माननीय अदालत में पेश करके उनका रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना है।