Punjab: नशे की ओवरडोज से 24 वर्षीय युवक की मौत, देखें वीडियो

अमृतसरः पंजाब सरकार लगातार दावा कर रही है कि पंजाब में नशा खत्म हो गया है, लेकिन वहीं पंजाब में नशे के चलते आए दिन युवाओं की मौत हो रही है। वहीं आज अमृतसर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां नशे की ओवरडोज के कारण एक युवक की मौत हो गई। ताजा मामला अमृतसर कैंट से सामने आया है, जहां आज 24 साल के संजू की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि उनके क्षेत्र में सरेआम नशा बिक रहा है। लोगों का आरोप है कि नशे की होम डिलीवरी हो रही है, लेकिन प्रशासन इस क्षेत्र पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ पंजाब के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि पंजाब को रंगला पंजाब बनाया जाएगा, लेकिन इस क्षेत्र के हालात नशे के चलते खराब हो रहे हैं। उन्होंने सरकार से इलाके में नशे को खत्म करने की अपील की है।

इस मौके पर थाने के पुलिस अधिकारी सतनाम सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि संजू नामक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि गर्मी की काफी है, ऐसे में उन्हें नहीं पता कि वह गर्मी के कारण बेहोश हो गया है, जिसके बाद उसे पंखे के नीचे लेटाया गया और 108 पर कॉल कर एंबुलेंस बुलाई गई है और अस्पताल लेकर जाया जा रहा है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *