अमृतसरः लखनऊ में आयोजित 41वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप और 27वीं राष्ट्रीय पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप में राजासांसी के सीमावर्ती क्षेत्र कुक्कड़ांवाला गांव के 14 वर्षीय गुरप्रताप सिंह ने कांस्य पदक जीतकर परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मेडल पर उनके परिजनों ने ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान परिजनों ने गुरप्रताप का मुंह मीठा कराकर और हार पहनाकर खुशी मनाई।
इस मौके पर गुरप्रताप के पिता गुरमीत सिंह, बहन मनरूप कौर, दादा गुरमेज सिंह ने कहा कि आज उन्हें बहुत खुशी है कि गुरप्रताप सिंह ने मेडल जीतकर उनका नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि हम पंजाब के युवाओं से अपील करते हैं कि वे नशा छोड़कर खेलों की ओर ध्यान दें और अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन करें।
वहीं गुरप्रताप के दादा गुरमेज सिंह ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनका पोता आज मेडल लेकर घर पहुंचा है। उन्होंने कहा कि आज उनके पोते ने परिवार का नाम रोशन किया है। वहीं गुरप्रताप के कोच लखवीर सिंह और ट्रेनर इश्मीत सिंह ने कहा कि गुरप्रताप सिंह काफी मेहनती है। जिसका परिणाम है कि आज उसने यह पदक जीता है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की भी बहुत खुशी है कि उनका खिलाड़ी आज अपना नाम रोशन करके पदक लेकर घर लौटा है। उन्होंने पंजाब के युवाओं से अपील की कि वे खेलों के प्रति अपना रुझान बनाये रखें।