जालंधर: इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारी और कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। पंजाब सरकार द्वारा जालंधर के इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के 2 अधिकारियों को सस्पेंड करने का मामला सामने आया है। जानकारी मिली है कि सरकार द्वारा अजय मल्होत्रा सीनियर सहायक नगर सुधार ट्रस्ट जालंधर व अनुज राय जुनीयर सहायक नगर सुधार ट्रस्ट को सस्पेंड कर दिया है।
गौरतलब है कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर से गायब हुई करीब 100 फाइलों की लिस्ट बनी है, जिसे लेकर अधिकारी और कर्मचारियों पर सस्पेंशन की तलवार लटकती हुई दिखाई दे रही हैं। चीफ विजीलैंस अफसर (सीवीओ) की जांच में कई फाइलों को लेकर अजय मल्होत्रा और अनुज राय की भूमिका के चलते उनके सस्पेंशन की सिफारिश हो रही थी इसी को लेकर सरकार ने उन्हें सस्पेंडकर दिया है।