जालंधर, ENS: थाना नंबर 8 के क्षेत्र में पढ़ते प्राचीन काली माता मंदिर सोढल बीती रात मंदिर में चोरों द्वारा दान पत्र में से नगदी चोरी कर ली गई। इस घटना की सूचना देते हुए पंडित चंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि रोज की तरह रात पूजा करके मंदिर बंद कर दिया था। जिसके बाद वह सोने के लिए चले गए। उन्होंने बताया कि रात तकरीबन 1 और 2 के बीच चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
पंडित भारत भूषण ने कहा कि जब वह सुबह उठे तो मंदिर के सभी दान पत्र टूटे हुए थे। सीसीटीवी कैमरे पहले ही बंद किए गए थे। पंडित का कहना है कि अभी नगदी का अंदाजा नहीं किया जा सकता। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। फिलहाल किसी भी आरोपी की पहचान नहीं हुई है और ना ही किसी पर शक जताया जा रहा है। पुलिस मंदिर के बाहर के सभी दुकानदारों के लगे सीसीटीवी कैमरे कंगाल ने में जुटी हुई है।