अस्पतालों की पार्किंग को लगातार निशाना बना रहे चोर
जालंधर, ENS: अस्पतालों की पार्किंग में बाइक चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ल रहे है। आए दिन चोर अस्पतालों की पार्किंग में वारदातों को अंजाम दे रहे है। हाल ही में Panacea Hospital की पार्किंग से बाइक लेकर चोर फरार हो गया था। वहीं अब Vig Hospital की पार्किंग से बाइक चोरी का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित कमलदीप सिंह ने बताया कि Vig Hospital में उसकी पत्नी दाखिल है।
वह अपनी पत्नी की देखभाल के लिए अस्पताल गया हुआ था, जहां उसने अस्पताल की पार्किंग में स्पलेंडर बाइक पीबी 08 ईके 5628 खड़ी की हुई थी। इस दौरान वह अस्पताल में पत्नी से मिलकर एक घंटे बाद जब वापिस अस्पताल के बाहर आया तो देखा पार्किंग से उसकी बाइक गायब थी। इस दौरान अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो वहां से चोर बाइक ले जाता हुआ दिखाई दिया। पीड़ित ने घटना की शिकायत थाना 2 की पुलिस को दे दी है।