जालंधर: दो बहनों के इकलौते भाई ने फंदा लगा किया सुसाइड

जालंधर: दो बहनों के इकलौते भाई ने फंदा लगा किया सुसाइड जालंधर: दो बहनों के इकलौते भाई ने फंदा लगा किया सुसाइड

जालंधर (ENS): थाना 1 के अधीन पड़ते सोन पार्क इलाके में एक युवक द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है। मृतक दसवीं कक्षा का छात्र था और दो बहनों का इकलौता भाई था। मृतक की पहचान अंशुमन कुमार (18) पुत्र आलोक कुमार निवासी सोन पार्क सलेमपुर रोड के रूप में हुई है।

पिता आलोक ने बताया कि शनिवार को उसके बेटे का पेपर था। रात को खाना खाने के बाद अंशुमन सोने के लिए अपने कमरे में चला गया। रविवार सुबह जब अंशुमन की मां उसे जगाने गई, तो दरवाजा खटखटाने पर भी उसने नहीं खोला। जब दरवाजा तोड़ा गया तो कमरे में पंखे से अंशुमन का शव लटका हुआ था।

परिजनों ने शव को नीचे उतारा। इकलौते बेटे की मौत होने पर घर से चींखों की आवाजे सुन  इलाके के लोग इकट्ठा हो गए। थाना नं. 1 की पुलिस को सूचना दी गई। अंशुमन का फोन देखने पर पता चला कि रात 11 बजे उसकी एक लड़की से बात हुई थी। जिसके बाद दो बार फिर से उसी लड़की के नंबर से फोन आए हुए थे। फिलहाल सुसाइड के कारणों का पता नही लग सका है। थाना डिवीजन नंबर 1 के प्रभारी राजिंदर सिंह का कहना है कि अंशुमन के शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *