जालंधर, ENS: महानगर में स्नेचिंग की वारदाते रूकने का नाम नहीं ले रही। आए दिन महिलाओं से हो रही स्नेचिंग की वारदातों के मामले सामने आ रहे है। हाल ही में मॉडल टाउन में बुजुर्ग महिला की कान से बालियां छीनकर स्नेचर फरार हो गए थे। हादसे में महिला की कान से काफी खून बह रहा था। वहीं अब ताजा मामला भार्गव कैंप इलाके से सामने आया है। जहां भार्गव कैंप में स्थित चप्पली चौक के निकट एक्टिवा सवार महिला के कान से बाइक सवार स्नेचर बालियां झपट कर ले गए। घटना की शिकायत महिला ने थाना भार्गव कैंप की पुलिस को दे दी है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में परमजीत कौर निवासी टैगोर नगर घास मंडी में बताया कि वह देवरानी को श्री गुरु रविदास चौक के निकट बस पर चढ़ने के लिए एक्टिवा पर सवार होकर जा रही थी। इसी दौरान उसकी देवरानी ने भार्गव कैंप मार्केट से कुछ सामान खरीदने की इच्छा जाहिर की तो उसने एक्टिवा चापली चौक की तरफ मोड़ ली। उसी दौरान पीछे आए बाइक सवार झपटमार उनके कान से सोने की बाली झपट ले गए। उसके शोर मचाने पर लोगों ने बाइक सवार युवकों का पीछा किया लेकिन बाइक की रफ्तार ज्यादा होने के कारण वह भागने में कामयाब हो गए, जिसके बाद उसने थाना भार्गव कैंप की पुलिस को शिकायत दी और पुलिस मौके वारदात के इर्द-गिर्द लगे सीसीटीवी खंगालने में जुट गई।