सस्ती शोपिंग के चक्कर में ऐसे फंसी महिला
जालंधर (ENS) : लोगों में ऑनलाइन खरीदारी की रुची बढ़ती जा रही है। जिसके कारण ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। आए दिन साईबर क्राईम द्वारा लोगो से ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। जिससे उन्हें लाखों का नुकसान हो रहा है। स्कैमर्स या ठग वाट्सऐप और टेलीग्राम जैसे सोशल मैसेजिंग ऐप के माध्यम से लोगों को निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही मामला एक गवर्नमेंट कॉन्ट्रेक्टर की पत्नी से साइबर ठगों ने करीब एक लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पैसा अलग अलग चार बैंक खातों में ट्रांसफर हुआ है। पीड़िता ने मामले की शिकायत फिलहाल साइबर क्राइम पोर्टल में दी है। जिसके बाद मामले की जांच सिटी साइबर क्राइम ब्रांच की टीम करेगी। किशनपुरा की रहने वाली सीमा दत्ता पत्नी दीपक दत्ता ने कहा है कि ऑनलाइन शॉपिंग ऐप myntra से उन्होंने एक बैग मंगवाया था। जिसकी कीमत करीब 518 रुपए थी और उसका तय डिलीवरी का समय 15 फरवरी यानी शुक्रवार को रखा गया था।
सीमा ने जब मिंत्रा ऐप से चेक किया तो पता चला कि 15 फरवरी को बैग डिलीवरी हो चुका है, मगर बैग उन तक नहीं पहुंचा। इसे लेकर ऐप के कस्टमर केयर में संपर्क किया गया, तो स्पष्ट जवाब नहीं मिला। 17 फरवरी शनिवार को सीमा दत्ता के मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया। बात करने वाला व्यक्ति खुद को myntra ऐप का कर्मचारी बता रहा था। उसका कहना था कि उनका पार्सल ब्लॉक हो चुका है, सामान डिलीवर करवाने के लिए मात्र 6 रुपए की फीस गूगल पे से देनी होगी। इतना कह कर उसने कॉल काट दिया और दोबारा से कॉल करके कहने लगा कि वह एक लिंक भेज रहा है, जिसे खोल कर फॉर्म भरना पड़ेगा और उसके बाद 6 रुपए की फीस भरनी होगी। सीमा द्वारा लिंक खोलते ही उसके बैंक खाते से 4 बार में 99,996 रुपए निकल लिए गए। वह तुरंत बैंक गई जहां उसे शिकायत दर्ज करवाने को कहा गया।
Disclaimer: All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read carefully and Encounter India will not be responsible for any issue.