जालंधरः HDFC BANK पहुंचे ASI, की ईमानदारी की मिसाल पेश, देखें वीडियो

जालंधरः HDFC BANK पहुंचे ASI, की ईमानदारी की मिसाल पेश, देखें वीडियो जालंधरः HDFC BANK पहुंचे ASI, की ईमानदारी की मिसाल पेश, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: एएसआई सरदारी लाल ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। एचडीएफसी में वाउचर में पैसे ज्यादा लिखे हुए थे, जबकि कैश कम होने पर बीते दिन वाउचर डिपोजिट कर दिया गया। जिसके बाद वह आज खुद बाकी के पैसे जमा करवाने के लिए बैंक गए। एएसआई सरदारी लाल ने बताया कि सांझ केंद्र डिविजन नंबर 4 में तैनात है। उन्होंने बताया कि बीते दिन उन्होंने लड़के को 36 हजार 420 रुपए बैंक में जमा करवाने के लिए दिए थे। उन्होंने कहा कि लड़के को पता नहीं था कि उसमें 8 हजार रुपए कम थे।

एएसआई ने कहा कि उन्होंने फॉर्म भरा हुआ था। जिसमें 500 के 40 नोट लिखे हुए थे। जबकि कैश में 24 नोट थे। उन्होंने कहा कि कैश में 8 हजार रुपए कम थे। उन्होंने कहा कि शाम को जब उन्हें इस बात का पता चला तो फोन बंद होने के कारण वह बैंक के कर्मी से संपर्क नहीं हो सकता। जिसके चलते वह आज सुबह बैंक में वह 8 हजार रुपए जमा करवाने के लिए आ गए। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा फॉर्म डिपोजिट कर लिया गया। जबकि उसमें कैश कम था। जिसके चलते आज एएसआई ने इमानदारी की मिसाल पेश करते हुए बैंक में खुद ही पैसे जमा करवाने के चले गए।   

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *