जालंधर (हर्ष मेहरा)। रामा मंडी के अंतर्गत पड़ते बाबा बुड्ढा जी नगर में एक युवक की मौत के बाद परिवारिक मेंबरों ने काफी हंगामा किया। युवक की पहचान जतिन्द्र कुमार निवासी बाबा बुड्डा जी नगर के रुप में हुई है।
मृतक की माता ने बताया कि जतिन्द्र के दोनों हाथ बंधे हुए थे। उसने आत्महत्या नहीं की उसे मारा गया है और बताया कि उसकी पत्नी सुरजीत कौर उर्फ ज्योति उसे काफी लंबे समय से परेशान करती रहतीं थी और लड़ती झगड़ती रहती थी, आज भी उसने अपने पति को मार कर हाथ बांध कर पंखे से लटका दिया और कहने लगी जितेंद्र ने आत्महत्या की है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कहा है कि परिवारिक मेंबरों के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।