जालंधरः तेजधार हथियार, बाइक और फोन सहित 2 स्नेचर गिरफ्तार, देखें वीडियो

जालंधर, ENS:  पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 2 स्नैचरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल और एक तेज हथियार बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि 15 फरवरी को जालंधर के अड्डा होशियारपुर रेलवे क्रॉसिंग पर चोरी की वारदात हुई थी। इस दौरान आरोपी पीड़ित ने फोन छीनकर फरार हो गए थे। जिसकी शिकायत थाना डिवीजन 3 में 379बी,34 आईपीसी के तहत एफआईआर 17 दिनांक 15-02-2024 दर्ज की गई थी।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जांच के आधार पर पुलिस ने इस घटना के संबंध में दो आरोपियों को अड्डा होशियारपुर रेलवे क्रॉसिंग जालंधर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जतिंदर सिंह पुत्र तरसेम लाल निवासी सुंदर नगर, जालंधर और राहुल कुमार पुत्र राज कुमार निवासी नूरपुर कॉलोनी, जालंधर के रूप में हुई है। स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने चोरी के 5 मोबाइल फोन, एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक तेजधार दात बरामद करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बरामद मोबाइल में एमआई और सैमसंग के दो-दो और रेडमी का एक मोबाइल शामिल है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना डिवीजन 2 जालंधर में 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर 106 दिनांक 24-06-2022 दर्ज की गई है, जबकि राहुल की अभी तक कोई आपराधिक मामला सामने नहीं आया है। 

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *