अमृतसर। गोल्डन टेंपल में अर्चना मकवाना ने योग दिवस (21 मई) के दिन गोल्डन टेंपल की परिक्रमा में योग करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। जिसको लेकर SGPC ने इसका कड़ा विरोध जताते हुये अर्चना मकवाना के पर केस दर्ज करवाया था। इसके बाद से अर्चना मकवाना सुर्खियों में बनी हुई हैं। वहीं, केस दर्ज करने के बाद पंजाब पुलिस की तरफ से दिया गया नोटिस पीरियड की अवधि आज खत्म हो गई है।
भेजे गए नोटिस के अनुसार उसे आज अमृतसर के थाना ई-डिवीजन में पहुंच जवाब देना था। लेकिन वे पेश होने के लिए नहीं आईं। जिसके बाद अब पंजाब पुलिस अर्चना मकवाना को एक बार फिर पेश होने के लिए नोटिस जारी करने की तैयारी में जुट गई है।
अर्चना ने योग दिवस के दिन सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
अर्चना मकवाना ने 21 मई को गोल्डन टेंपल की परिक्रमा में योग करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। मकवाना ने सोशल मीडिया पर 2 तस्वीरें पोस्ट कीं। इनमें वह ध्यान और शीर्षासन करते नजर आ रही हैं। यह योगासन उन्होंने गोल्डन टेंपल की परिक्रमा में किए। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके बाद इस तस्वीर को लेकर विवाद चल रहा है।