अमृतसर: इस्लामाबाद थाना क्षेत्र में 2 अगस्त को हुए युवक विक्की की हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एडीसीपी-1 विशालजीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मृतक विक्की किराए पर सामान देने का काम करता था। मामले की जांच विक्की की माता के बयानों के आधार पर शुरू की गई थी। जांच में सामने आया कि विक्की ने आरोपी नरिंदर कुमार की पत्नी और बेटी की मानसिक परेशानी को दूर करने के नाम पर उनकी बेटी के प्रति अनुचित व्यवहार किया था।
यह बात नरिंदर कुमार को पता चली, तो उसने विक्की को घर बुलाकर इस पर बात की। बातचीत के दौरान विवाद बढ़ा और गुस्से में आकर नरिंदर ने तलवार से हमला कर विक्की की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी नरिंदर कुमार के साथ-साथ उसकी पत्नी, बेटे और बेटी को भी गिरफ्तार किया है। चारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।