नई दिल्ली: आज फिर लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो रही है। इस दौरान चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की हत्या करने वाले तीनों आतंकियों को ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत बीते दिन मौत के घाट उतार दिया गया है। उन्होंने सदन को बताया है कि इसके लिए सुरक्षाबलों ने सांंझा ऑपरेशन भी चला रखा था और कई स्तर पर आंतकियों की पहचान हुई है।
अमित शाह और अखिलेश यादव में हुई बहस
No one can destroy opponents like Mota Bhai 🗿🔥#AmitShah pic.twitter.com/c31sE6MSmk
— Voice of Hindus (@Warlock_Shubh) July 29, 2025
इस दौरान अमित शाह ने कहा कि आंतकियों की रेकी करने के लिए एक महीने से ज्यादा समय तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया है और इसके बाद ही सेंसर्स के जरिए 22 जुलाई को आतंकियों के होने की खुफिया जानकारी मिली थी। उन्होंने कहा कि सोमवार को हुए ऑपरेशन में तीन आतंकी सुलेमान, अफजान और जिबरान मारे जा चुके हैं। एनकाउंटर के बाद आंतकियों के पास से बरामद हुई रायफलों के कारतूसों की एफएसएल (FSL) रिपोर्ट और इनकी मदद करने वालों से आंतकियों की पहचान भी करवाई गई है जो पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे।
“Pakistan se aapki baat hoti h kya? Aatankwadiyon ka dharm dekh kar dukhi mat hoiye” 🤣🤣#AmitShah
pic.twitter.com/jy18Eav4qe— Shilpa (@shilpa_cn) July 29, 2025
लोकसभा में गृह मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर शुरु करके पहलगाम में आतंकी भेजने वालों के आकाओं को मिट्टी में मिलाने का काम किया था। अब सेना ने उन आतंकियों का ऑपरेशन महादेव के अंतर्गत खात्मा कर दिया। उनकी इसी बात पर सपा सांसद अखिलेश यादव ने गृह मंत्री को बीच में टोक दिया और कहा कि आका तो पाकिस्तान हैं इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि आपकी पाकिस्तान के साथ क्या बात होती है।
लोकसभा में हुआ हंगामा
इसके बाद लोकसभा में हंगामा होने लग गया। सपा के सारे सांसद अपनी सीट से खड़े हो गए परंतु स्पीकर ओम बिरला ने व्यवधान को खत्म करके अमित शाह से बयान पूरा करने के लिए कहा। इसके बाद अमित शाह ने आगे कहा कि मुझे उम्मीद थी कि आंतकियों के खात्मे की जानकारी मिलते ही पक्ष-विपक्ष के सारे सांसदों में खुशी की लहर दौड़ जाएगी परंतु विपक्षी सांसदों के चेहरे पर स्याही पड़ गई। इनको आंतकियों के मारे जाने पर भी आनंद नहीं है। इसके बाद फिर अखिलेश यादव ने अमित शाह को बीच भाषण में टोका। गृह मंत्री ने कहा कि अखिलेश जी आप आंतकियों का धर्म देखकर दुखी मत होईए। अमित शाह ने कहा कि छह वैज्ञानिकों ने इस रिपोर्ट की पुष्टि की है और मुझसे कहा है कि यह 100 फीसदी वही गोलियां हैं जो पहलगाम में चलाई गई थी।
मैं परिजनों से जाकर मिला
अमित शाह ने सदन में कहा है कि पहलगाम हमले के बाद मैं वहां पर गया था और पीड़ित परिजनों के साथ मिला था। छह दिन की शादी हुई लड़की वहां पर विधवा होकर खड़ी थी वो दृश्य मैं कभी भी नहीं भूल सकता लेकिन आज मैं उनके परिजनों से कहना चाहता हूं कि मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर से आतंकियों को भेजने वालों को मारा और हमारे सुरक्षाबलों ने उन आतंकियों को भी मौत के घाट उतार दिया। एक ऐसा सबक सिखाया है जो कि आने वाले कई दिनों तक ऐसी हिम्मत नहीं कर पाएगा।
अमित शाह ने विपक्ष के सवालों पर कहा है कि बार-बार पूछा जाता है कि पहलगाम आतंकी कहां से आए और कैसे भाग गए। ऐसे में मैं बताना चाहता हूं कि हम सरकार में हैं जिम्मेदारी हमारी है लेकिन साथ ही पूछता हूं कि जब आप सरकार में थे तब आपने जिम्मेदारी क्यों नहीं ली। इसके बाद अमित शाह ने कांग्रेस की सरकार के दौरान देश छोड़कर भागे हुए दाऊद इब्राहिम, सैयद सलाउद्दीन, टाइगर मेनन जैसे कई आंतकियों के नाम गिनाए और कहा कि जिन्होंने पहलगाम में हमला किया उन्हें तो हमारी सेना ने मार गिराया आपने क्या किया।