नई दिल्ली: अमेरिका में एक ट्रेलर दुर्घटना में तीन विदेशियों की मौत हो गई है। ट्रेलर को तरनतारन जिले का निवासी हरजिंदर सिंह चला रहा था। गांव वालों और हरजिंदर के चाचा के बेटे ने कहा कि जो भी मीडिया चैनल झूठी अफवाह फैला रहे हैं उनको न फैलाए। अफवाहें यह उड़ रही हैं कि उसको सजा हो गई है। हरजिंदर को अभी भी सजा नहीं मिली है।
इस मामले में बात करते हुए सरपंच जश्नदीप सिंह ने कहा कि – ‘पिछले दिन अमेरिका में तीन विदेशी लोगों की मौत बेहद दुखदायी है। हमें उनके परिवार के साथ सांतवना है। हरजिंदर सिंह ने जानबूझ कर एक्सीडेंट नहीं किया। सरकार को इस मामले में भी जांच करनी चाहिए। इस मामले में काफी अफवाहें उड़ रही है और 27 तारीख को इस मामले में सुनवाई होगी उसके बाद ही पता चलेगा। इस मामले में सुनवाई 27 तारीख को होगी जो भी लोग फंडिंग के नाम पर पैसा इकट्ठा कर रहे हैं। उनको ऐसा नहीं करना चाहिए। सभी को हरजिंदर के पक्ष में याचिका दायर करके उनकी मदद करनी चाहिए’।
हरजिंदर के चाचा के बेटे ने इस मामले में कहा कि – ‘उसके पिता की मौत हो गई है। उनकी मां इस पूरी घटना के बारे में सुनकर सदमें में चली गई है। 2018 में हरजिंदर अमेरिका गया था। ज्यादातर इस मामले में अफवाहें चलाई जा रही है। इस मामले में जो फंडिंग हो रही है वो न की जाए और किसी भी तरह की अफवाह न उड़ाई जाए। उन्होंने सरकार से अपील की है कि वो केंद्र सरकार से बात करके इस मामले की अच्छे से सुनवाई की जाए’।