फिरोजपुरः जीरा के गांव नीला वाला में एक परिवार पर तब दुखों का पहाड़ टूट गया, जब कुछ घंटों में ही परिवार के साथ 2 हादसे हो गए, जिसमें उन्होंने जवान बेटे और चाची को खो दिया। घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टामार्ट करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी मुताबिक, कस्बा जीरा के गांव नीलावाला का युवक मनजिंदर सिंह अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर जीरा में काम के लिए आ रहा था। इस दौरान मनजिंदर को एक ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। घटना के बाद लोगों ने उसे अस्पताल में दाखिल करवाया और उनके परिजनों को सूचित किया। मौके पर जब परिजन पहुंचे तब तक युवक की जान जा चुकी थी। डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जब परिजन उसे वापस घर लेकर जा रहे थे तो थोड़ी ही दूरी पर उनकी एंबुलेंस के साथ भी सड़क दुर्घटना हो गई।
दरअसल उनकी एंबुलेंस को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एंबुलेंस पलट गई और एंबुलेंस में सवार मृतक मनजिंदर सिंह के परिवार के सदस्य घायल हो गए। इस दौरान मनजिंदर की चाची गंभीर घायल हो गई जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया तथा मृतक मनजिंदर की चाची को अस्पताल ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल लोगों को फरीदकोट गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस दुर्घटना में एंबुलेंस चालक को भी गंभीर चोटें आईं, जिसका इलाज चल रहा है।