ऊना /सुशील पंडित: जिला ऊना बन विभाग ने अवैध लकड़ी व्यापार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, 28-29 नवंबर 25 की मध्यरात्रि को अम्ब वन रेंज के कर्मचारियों ने बिना वैध परमिट के लकड़ी ले जा रहे सात वाहनों को जब्त किया। यह अभियान दो रणनीतिक स्थानों पर चलाया गया: गगरेट ब्लॉक के कर्मचारियों ने थपालन रोड पर दो वाहनों को पकड़ा, जबकि अम्ब रेंज की टीम ने अम्ब-नादौन रोड पर पांच वाहनों को रोका। बंगाणा और कांगड़ा-हमीरपुर के ज्वालामुखी व रंगस क्षेत्रों से आए इन वाहनों में (युकलिप्टस) के साथ-साथ शीशम, ओई और कम्बल जैसी प्रतिबंधित प्रजातियां लदी पाई गईं।

एक अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अधिकारियों ने पाया कि तीन वाहन विशेष रूप से प्रतिबंधित लकड़ी (शीशम, ओई, कम्बल) को कांगड़ा से पंजाब ले जाने का प्रयास कर रहे थे। इसके चलते, ब्लॉक अधिकारी ज्वार ने पुलिस थाना अम्ब में इन तीन वाहनों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम (IFA), हिमाचल प्रदेश व्यापार विनियमन अधिनियम और हिमाचल प्रदेश भूमि पारगमन नियमों के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज करने के लिए औपचारिक शिकायत दी है। वहीं, शेष वाहनों को वन विभाग के अन्य नियमों के उल्लंघन के तहत विभागीय हिरासत में लिया गया है।
यह पूरी कार्रवाई डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) ऊना सुशील राणा के सख्त दिशा-निर्देशों के तहत की गई है। उनके मार्गदर्शन में वन विभाग की टीम वन माफिया पर नकेल कसने के लिए पूरी निष्ठा से काम कर रही है और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि हिमाचल प्रदेश से कोई भी वन उपज अवैध रूप से राज्य के बाहर न जा सके।