जनता का सवाल – रेलवे क्यों करता हैं मनमानी, कब बंद होगा जिला ऊना के साथ भेदभाव
ऊना /सुशील पंडित: जब से गाड़ी संख्या 64563-04 का विस्तार हरियाणा के हिसार जिले के रायपुर हरियाणा स्टेशन तक हुआ है तब से अंब अंदौरा और ऊना हिमाचल के क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानी बढ़ गई हैं अरुण कौशल ने कहा क्योंकि जब जब ये रेलगाड़ी अपनी समय सारिणी के अनुसार नहीं चलती हैं। तब अंबाला रेल मंडल तानाशाही तरीक़े से इस ट्रेन को पंजाब के अंतिम स्टेशन नंगल डैम तक ही सीमित रखता हैं और नंगल डैम से आगे इसे रद्द कर दिया जाता हैं।
अंबाला रेलवे हमेशा से ही जिला ऊना के साथ भेदभाव करता रहा हैं।ऐसे में क्षेत्र के लोगों में रेलवे के प्रति नाराज़गी बढ़ती ही जा रही हैं क्योंकि उनका कहना है कि हमारे क्षेत्र से इस रेलगाड़ी के बाद अगली रेलगाड़ी 14054 हिमाचल एक्सप्रेस सात घंटे के लंबे अंतराल के बाद चलती है। ऐसे में चंडीगढ़ और अन्य शहरों में जाने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ रेलवे ने कई ट्रेनों को मनमाने तरीक़े से नंगल डैम तक ही सीमित रखा हुआ हैं। ऐसे में इस ट्रेनों का विस्तार अंब अंदौरा तक होता हैं तो रेलवे की आय में बढ़ोतरी होगी ही साथ ही जनता को सुविधा भी मिलेगी।