ऊना/सुशील पंडित : गत दिनों जिला ऊना के युवा भाजपा नेता अरुण कौशल द्वारा रेलवे पोर्टल पर ऊना के अंब अंदौरा से महाराष्ट्र के हजूर साहिब नांदेड़ के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 22709/22710 अंब अंदौरा-हजूर साहिब नांदेड़ साप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस के डिब्बे बढ़ाने और इसे द्वि साप्ताहिक चलाने के साथ इस रेलगाड़ी का सिकंदराबाद तक विस्तार करने की माँग उठाई थी।
अब दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारियों ने जबाब देते हुए कहा है कि नांदेड़ रेलवे स्टेशन पर पिट लाइन के विस्तार का कार्य प्रगति पर हैं। निर्माण कार्य समाप्त होते ही रेलवे मंडल नांदेड़ इस रेलगाड़ी के डिब्बों की संख्या बढ़ा देगा। वहीं आधिकारिक तौर पर इस रेलगाड़ी के सिकंदराबाद तक विस्तार की जाँच प्रक्रिया शुरू की जाएगी लेकिन रेलवे मार्ग प्रतिबंधिता के कारण इस रेलगाड़ी को द्वो साप्ताहिक नहीं चलाया जा सकता है।