नई दिल्लीः भारत के छिपे हुए टैलेंट को सोशल मीडिया ने एक बार फिर दुनिया के सामने ला दिया है। दरअसल, एक व्यक्ति के गजब टैलेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में व्यक्ति ने अपनी लगन और हुनर से सबको हैरान कर दिया है। दरअसल, शख्स एक पतली सी चाकू की मदद से, सिर्फ एक मिनट के अंदर, बादाम के एक दाने के 450 महीन टुकड़े कर देता है।
गजब टैलेंटः 1 मिनट में व्यक्ति ने किए 1 बादाम के 450 टुकड़े ! 200 बार कटा चुका हाथ, वीडियो वायरल
NEWS:https://t.co/7YwhhhuMkd#ViralVideo #AmazingTalent #PunjabNews #WorldRecord #UnbelievableSkills #TrendingNow pic.twitter.com/Zdkt0oJgKM— Encounter India (@Encounter_India) November 8, 2025
वायरल वीडियो को कैप्शन में लिखा है कि ‘एक बादाम के शख्स एक मिनट में 450 टुकड़े कर रहा है। इस टैलेंट के लिए उसका 200 से ज़्यादा बार हाथ कट चुका है, लेकिन फिर भी उसने टैलेंट नहीं छोड़ा। वहीं वीडियो में शख्स बताता है कि, उसका रिकॉर्ड 450 से भी ज्यादा बादाम के टुकड़े करने का है। मगर अभी मौसम में नमी के कारण 250 से 300 टुकड़े ही हो पा रहे हैंं। वीडियो में शख्स हाथ में पतली सी एक चाकू पकड़े है और फटाफट उससे बादाम के महीन-महीन टुकड़े कर डालता है।
वीडियो देखने के बाद इस पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। यह वीडियो देखने के बाद यूजर्स इस शख्स की प्रतिभा से ज्यादा उसकी “लगन” की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये सिर्फ अभ्यास नहीं, जुनून की मिसाल है। इतनी बार कटने के बाद भी हार न मानना, सच्चे हुनर की पहचान है।
वाकई प्रेरणा देने वाला वीडियो।” वहीं अन्य यूजर ने लिखा कि ‘बहुत ज्यादा कड़ी मेहनत और सबर के साथ उसने यह हुनर बनाया होगा इतनी भी तकलीफ या परेशानी उसका रास्ता नहीं रोक पाए।’ एक ओर यूजर ने लिखा कि ‘जहां लोग दर्द से रुक जाते हैं ये आदमी अभ्यास से आगे बढ़ गया लगन सच में हर असंभव को संभव बना देती है, शायद मेहनत ही असली सुपरपावर है।’ इसी तरह कई यूजर शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं।