श्रीनगर: अमरनाथ यात्रा में भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण याता रोक दी गई। ये यह फैसला खराब मौसम की वजह से लिया गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा रूट प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के कारण सड़क पर काफी मलबा बहकर आ गया है। जिस कारण श्रद्धालुओं को आगे की यात्रा कर पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बताया जा रहा है कि भूस्खलन के कारण एक महिला की पहाड़ के ऊपर से गिर रहे पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से इलाके में हो रही लगातार बारिश के कारण यात्रा के रूट पर असर पड़ा है। स्थिति ये है कि इस मार्ग पर सड़क की तुरंत मरम्मत कराने की जरूरत है। बगैर मरम्मत के यात्रा को जारी रख पाना मुश्किल है।
अमरनाथ यात्रा के दौरान भूस्खलन और भारी बारिश से बिगड़े हालात को लेकर वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है किस तरह से भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन का मलबा अब यात्रा मार्ग पर बह रहा है और इसकी चपेट में कैसे श्रद्धालु भी आ रहे हैं।