ऊना/सुशील पंडित: बीते रोज शिमला के होटल ईस्ट वारन शिमला में अमर उजाला द्वारा एजुकेशन ऑफ़ एक्सीलेंस अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जिला ऊना के शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के लिए सर्वांगीण विकास के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने शिरकत की और विशिष्ट अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति महावीर सिंह भी उपस्थित रहे। समारोह बहुत ही गरिमा में वातावरण में हुआ अध्यापकों को सम्मान जो मिलना चाहिए उसे दिशा में अमर उजाला समाचार पत्र ने एक बहुत ही सुंदर पहल की है जिस की सरकार ने भी पूरी-पूरी प्रशंसा की है सभी प्रधानाचार्य सम्मानित होने के बाद गर्व महसूस कर रहे हैं।
प्रधानाचार्य हेडमास्टर संगठन जिला ऊना के प्रधान महासचिव और कार्यकारिणी ने इन प्रधानाचार्य को बधाई दी है इसके अतिरिक्त विज्ञान अध्यापक संघ प्राथमिक शिक्षक संघ सी एंड बी संघ ने भी प्रधानाचार्य को सम्मानित करने के लिए अमर उजाला का धन्यवाद किया है और शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणा देने के लिए एक बहुत ही उत्तम पहल की है जैन प्रधानाचार्य को सम्मानित किया गया। उनके नाम संजीव पाराशर थाना कला विनोद वनियाल अंब दीपक डडवाल कलोह परशुराम ठाकुर नैहरियां मीनाक्षी शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर अंब विक्रम बहादुर स्लो हो दिलबाग सिंह राणा मुबारकपुर कोठार कलां के प्रधानाचार्य को को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।