मोहालीः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की बीते दिन तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। डॉक्टरों ने बताया था कि उनकी प्लस रेट कम हो गई थी जिसके बाद उनकी हालत गंभीर हो गई थी। अब उनका हालचाल जानने के लिए फोर्टिस अस्पताल अमन अरोड़ा और हरपाल चीमा पहुंचे। उन्होंने इस दौरान बताया कि अब सीएम मान की हालत में कुछ सुधार देखने को मिला है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में दौरा करने दौरान उनकी हालत बिगड़ी थी और उनकी प्लस रेट कम हो गई थी, लेकिन अब डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी हालत में कुछ सुधार देखने को मिला है। उन्होंने बताया कि इस दौरान भी सीएम मान पूरी रिपोर्ट ले रहे हैं और टीम को निर्देश दे रहे हैं कि सभी को उनका नुक्सान का पूरा मुआवजा देना सुनिश्चित बनाया जाए।
वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान के पंजाब में खनन के कारण भी आई बाढ़ वाले बयान पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है। आप के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने पंजाब का दौरा किया, फोटो खिंचवाया और चले गए। बाढ़ में लोगों की मदद के लिए एक पैसे का ऐलान नहीं किया। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बाढ़ आई है, वहां भाजपा किसे दोष देगी। इतने निम्न स्तर की राजनीति सही नहीं है। ऐसे समय में जब पंजाब की मदद की जरूरत थी, तो प्रदेश को अकेला छोड़ दिया है।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि प्रदेश में नुकसान को लेकर जल्द ही केंद्र को एक रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इसमें अब तक हुए नुकसान से अवगत करवाया जाएगा, ताकि इसकी भरपाई की जा सके। पंजाब में बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर केंद्रीय कृषिमंत्री शिवराज चौहान ने कहा था कि अवैध खनन से बांध कमजोर हो गए हैं, इसी वजह से बाढ़ का पानी गांवों तक पहुंचा है, यह बहुत गलत है। पंजाब में बाढ़ के पूरे प्रबंध किए थे, लेकिन कुदरत पर किसी का जोर नहीं चलता है। इस तरह के बयान देने की बजाए केंद्रीय मंत्री को पंजाब के इस मुश्किल समय में पंजाब का साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भी किसी अन्य राज्य में कोई त्रासदी आई है तो कुछ ही दिनों में वहां राहत पहुंची है, लेकिन पंजाब में जब मुश्किल आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इसको लेकर कोई बयान तक नहीं आया, इससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री को पंजाब की कितनी चिंता है।