मनोरंजन: बिग बॉस 19 फैंस को काफी एंटरटेन कर रहा है। फैंस घरवालों के लड़ाई-झगड़े और उनकी दोस्ती काफी एंजॉय कर रहे हैं। अब हाल के एपिसोड में अमाल मलिक और फरहाना भट्ट के बीच में झगड़ा हुआ था। अमाल ने फरहाना के हाथ से खाने की प्लेट तक छिन ली थी। उनकी मां पर भी भद्दा कमेंट किया था। ऐसे में वीकेंड के वॉर पर अमाल को सलमान खान ने गंदी जुबान के लिए डांटा भी था हालांकि अमाल ने सॉरी बोलकर सारा मैटर खत्म कर दिया था लेकिन अब बाहर इसी बात को लेकर दूसरा विवाद शुरु हो गया है।
फरहाना पर भड़की अमाल की बुआ
अमाल की बुआ रोशन गैरी ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने फरहाना भट्ट को शैतान और आतंकवादी कह दिया है। उन्होंने कहा कि जैसे राक्षस होते हैं लोगों का खून पीकर भी हंसते हैं फरहाना भी वैसी है। रोशन के इस बयान के बाद काफी हंगामा हो गया है। उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अब फरहाना की टीम ने इंस्टा स्टोरी के जरिए रोशन की स्टेटमेंट पर रिएक्ट किया है।
स्टेटमेंट से दुखी है
पोस्ट में उनकी टीम ने लिखा कि – ‘फरहाना शो में है, पूरी डिगनिटी और ग्रेस के साथ गेम खेल रही है। ऑडियंस उन पर अपना प्यार भी बरसा रही है लेकिन अब हम फरहाना को लेकर सामने आई एक स्टेटमेंट से काफी दुखी हैं। कथित पब्लिक फिगर ने उनके लिए बुरी बातें कही। उनके लिए आतंकवादी जैसे शब्द भी इस्तेमाल किए जबकि फरहाना गर्व के साथ हमेशा अपने देश के लिए खड़ी रही है। हर प्लेटफॉर्म पर फरहाना ने आतंकवाद के खिलाफ बोला है। वो देशभक्त महिला है जो कि साहस और अखंडता को रिप्रजेंट करती हैं’।
उनके लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करना असम्मानित हैं और गलत भी। हम सभी से फरहाना के लिए स्टैंड लेने की अपील करते हैं। नफरत के खिलाफ अपनी आवाज उठाएं और सच्चाई को सपोर्ट करें।
अमाल को सपोर्ट कर रही है रोशनी
अमाल की बुआ रोशनी गैरी पेशे से डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर और टैलेंट मैनेजर हैं। सोशल मीडिया पर वो अमाल मलिक को जमकर अपना सपोर्ट दिखाई हुई नजर आ रही हैं।