ऊना/सुशील पंडित: साहब ससुराल पक्ष दहेज को लेकर तंग परेशान करता है और न्याय दिलाने की गुहार पुलिस से एक महिला द्वारा लगाई गई। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में हरप्रीत कौर पत्नी प्रदीप सिंह निवासी गांव पूना जिला ऊना ने बताया कि इसकी शादी 3 नवंबर 2024 को प्रदीप सिंह के साथ हुई थी । महिला ने आरोप लगाया कि शादी के बाद इस के ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज को लेकर इसे मानसिक व शारिरिक तौर पर प्रताडित किया तथा इस्त्रिधान संपत्ति/वस्तुओं को गलत और अवैध रूप से अपने पास रख लिया है और वह इसका दुरुपयोग कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्रदीप सिंह पुत्र तरसेम सिंह, तरसेम सिंह (ससुर), बलदेव कौर पत्नी तरसेम सिंह (सास) निवासी गांव व डा0 पूना, तहसील व जिला ऊना, गुरदीप कौर निवासी देहलां जिला ऊना, सुलिंदर सिंह निवासी गांव देहलां तहसील व जिला ऊना, बनवारी लाल निवासी गांव व डा0 भंगला तहसील और जिला रोपड़ पंजाब के विरुद्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अंतर्गत थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
