ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल अम्व के अंतर्गत आते एक गांव की महिला की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल पक्ष पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में रजनी बाला निवासी गांव बेहड जसवां, तहसील अम्ब ने आरोप लगाते हुए बताया कि इसकी शादी 18 अप्रैल 25 को नीरज कुमार निवासी गांव धुसाडा के साथ हुई थी।
शादी के कुछ समय बाद ही इसके पति, सास व ससुर ने इसे तंग करना शुरु कर दिया । इसका पति इसके शगुन के पैसों को नशे के इस्तेमाल के लिये करता है व इसकी सास ने भी इसके शगुन के पैसे लिये हैं ,जब यह अपनी सास से उन पैसों के बारे में पूछती है तो बह कहती है कि पैसे जमा करवा दिये जबकि इसकी सास ने इसे जो पैसे जमा करवाये हैं उस की कापी नहीं दी है , रजनी ने बताया कि अपने ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर 26 जून 25 को अपने मायके आ गई है । वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर नीरज कुमार पुत्र महिन्द्र सिंह, ऊषा पत्नी महिन्द्र सिंह,महिन्द्र सिंह निवासी गांव व डाकघर धुसाडा तह. अम्ब जिला ऊना के विरुद्ध धारा 85, 3(5) वीएनएस के तहत थाना अम्ब में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।