ऊना/सुशील पंडित: जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने आदेश जारी करते हुए बताया कि अंब और गगरेट उपमंडल के सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान, कॉलेज, आईटीआई, वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर और आंगनवाड़ी केंद्र आज (20 अगस्त) बंद रहेंगे।
यह निर्णय क्षेत्र में लगातार हो रही भारी वर्षा से उत्पन्न जलभराव और मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में बच्चों की आवाजाही सुरक्षित नहीं है, इसलिए उनकी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह आदेश लागू किया गया है। सभी संस्थान प्रमुखों को आदेशों की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।