ऊना/सुशील पंडित: लगातार हो रही भारी बारिश के मद्देनजर छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिला जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूल, कॉलेज और डाइट सहित सभी शिक्षण संस्थान 7 सितंबर तक बंद रहेंगे। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि इस संबंध में हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग के सचिव की ओर से भी आदेश जारी किए गए हैं।
उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि इस अवधि के दौरान शिक्षकों एवं प्रशासनिक कर्मचारियों को संस्थानों में उपस्थित होने से छूट प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान अध्यापक ऑनलाइन माध्यम