मुंबईः अक्षय खन्ना इन दिनों धुरंधर में उनके किरदार रहमान डकैत की तारीफें सुनते नहीं थक रहे होंगे। तारीफों के थमने का दौर पूरी तरह बंद हो इससे पहले ही विवादों की चर्चा उठने लगी। हाल ही में फिल्म दृश्यम 3 के प्रोड्यूसर ने अक्षय खन्ना को कानूनी नोटिस भेजा है। फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने अपने इंटरव्यू में बताया कि अक्षय खन्ना के दिमाग पर शोहरत चढ़ गई है और उन्हें लगता है कि वे सुपरस्टार बन गए हैं। लेकिन इसी बीच जयदीप अहलावत को ये रोल मिल गया है जिसपर विवाद खड़ा हो रहा है।
कुमार मंगत पाठक ने हाल ही में इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि अक्षय खन्ना ने पूरी अग्रीमेंट साइन करके भी दृश्यम 3 का रोल छोड़ दिया है। पाठक बताते हैं कि हमने अक्षय खन्ना के साथ एक समझौता किया था। उनकी फीस भी उनकी तरफ से कई बार बातचीत के बाद तय हुई थी। उन्होंने जिद की कि वे विग पहनना चाहेंगे। लेकिन डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने उन्हें समझाया कि यह व्यावहारिक नहीं होगा, क्योंकि इससे कहानी की निरंतरता में समस्या आएगी, क्योंकि दृश्यम 3 एक सीक्वल है।
उन्होंने उनकी बात समझी और अपनी यह मांग छोड़ने पर सहमत हो गए। हालांकि उनके आसपास के चापलूसों ने उन्हें सलाह दी कि विग पहनने से वे ज्यादा स्मार्ट दिखेंगे। इसलिए उन्होंने फिर से वही अनुरोध किया। अभिषेक मान गए और इस बारे में उनसे बात करने को भी तैयार हो गए। लेकिन फिर उन्होंने हमें बताया कि वे इस फिल्म का हिस्सा बिल्कुल नहीं बनना चाहते। कुमार बताते हैं कि ‘एक समय था जब अक्षय कुछ भी नहीं थे। उसी दौरान मैंने उनके साथ ‘सेक्शन 375’ (2019) बनाई थी। तब भी कई लोगों ने हमें उनके गैर-पेशेवर व्यवहार के कारण उनके साथ काम न करने की सलाह दी थी।