मनोरंजन: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार करीबन एक दशक के बाद छोटे पर्दे पर वापिस आ रहे हैं। एक्टर सोनी टीवी के नए रिएलिटी शो व्हील ऑफ फॉर्च्यून को होस्ट कर रहे हैं। शो 27 जनवरी से टीवी पर टेलीकास्ट भी हो चुका है। शो शुरु होने के बाद अब अक्षय कुमार ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी जर्नी और करियर के बारे में खुलकर बात की है।
अक्षय कुमार के लिए खास रहा है टीवी का करियर
टीवी अक्षय कुमार के करियर में बहुत ही खास रहा है। 2004 में उन्होंने ‘डेडली ऑर्ट्स विद अक्षय कुमार’ होस्ट किया था। इसके बाद 2008 से 2011 तक ‘फियर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी’ के होस्ट रहे। इसके बाद में उन्होंने ‘मास्टरशेफ इंडिया जज’ किया। यही नहीं वो ‘डेयर 2 डांस’ में मेंटर बने और 2017 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज जज’ किया। अब दस साल के बाद ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ से उन्होंने फुल टाइमिंग होस्टिंग में वापसी की है। अक्षय ने लंबे समय के बाद टैलीविजन पर कमबैक का कारण बताया है।
मुझे पसंद आ गया
दस साल के बाद खिलाड़ी कुमार व्हील ऑफ फॉर्च्यून से फुल टाइम होस्ट के तौर पर वापिस आए हैं। अक्षय ने लंबे समय के बाद टेलीविजन पर कमबैक का कारण बताया है। मीडिया के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा कि – ‘मैं कुछ ऐसा करना चाहता था जो सच्चा और खुशी भरा लगे। व्हील ऑफ फॉर्च्यून मुझे तुरंत पसंद आ गया क्योंकि ये दिल से सिंपल और पावरफुल है। ये पार्टिसिपेशन, तेज दिमाग और फैमिली बॉन्डिंग को सेलिब्रेट करता है ये वैल्यूज मेरे दिल के करीब हैं’।
टीवी की बदलते दुनिा के बारे में अक्षय कुमार ने कहा कि – ‘अब छोटा पर्दा सिर्फ देखने का नहीं बल्कि साथ खेलने और शामिल होने का है’। जब उनसे पूछा गया कि किस मोमेंट ने उनकी किस्मत बदली तो उन्होंने कहा कि – ‘सक्सेस किसी सिंगल ब्रेकथ्रू से नहीं मिलती मेरी उस दिन पलटी जब मैंने आराम के जगह डिस्पिलिन चुना। मामूली बैकग्राउंड से आया हूं हर मौका मुझे इसलिए मिला क्योंकि मैं समय पर पहुंचा। मेहनत की और अपने क्राफ्ट के प्रति ईमानदार रहा’।
एक्टर कहते हैं कि ये कोई जादुई स्पिन नहीं था बल्कि कई ऐसी चुनी जिससे धीरे-धीरे जिंदगी बदली। मुझे यकीन है कि जब आप किसी चीज के लिए तैयार रहते हो और मौके पर वो चीज आपको मिले तो पहिया आपके फेवर में घूमता है। फिल्मों की बात करें तो अक्षय जल्द ही प्रियदर्शन की ‘भूत बंगला’ में दिखेंगे। फिल्म में उनके साथ परेश रावल और वामीका कब्बी नजर आने वाली हैं।
