ऊना/सुशील पंडित: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) इकाई अंब के कार्यकर्ताओं ने शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाशाली गायक साहिल पंडित, जो—बी.ए. तृतीय वर्ष के छात्र हैं —का भव्य स्वागत किया। उनकी इस शानदार उपलब्धि ने न केवल कॉलेज बल्कि पूरे अंब क्षेत्र में खुशी का माहौल बना दिया।
कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले पारंपरिक रीति से साहिल पंडित को टीका लगाकर सम्मानित किया। इसके बाद सभी ने मिलकर उन्हें मिठाई खिलाकर उनकी जीत का उत्सव मनाया। जय घोष के जोरदार नारों के बीच कार्यकर्ता ढोल की थाप पर उत्साह से झूमते हुए उन्हें पूरे कॉलेज कैंपस में जुलूस की तरह लेकर गए। कैंपस में विद्यार्थियों और स्टाफ ने भी साहिल का गर्मजोशी से स्वागत किया।
एबीवीपी इकाई की ओर से साहिल पंडित को उनकी कला और मेहनत को सम्मानित करते हुए एक सुंदर मोमेंटो भेंट किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि साहिल पंडित ने अपनी लगन, समर्पण और निरंतर अभ्यास से यह उपलब्धि हासिल की है, जो अंब क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि एवीबीपी भविष्य में भी ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए तत्पर रहेगा। साहिल पंडित ने अपने सम्मान के लिए एवीबीपी का आभार व्यक्त किया और कहा कि आगे भी वे और मेहनत कर क्षेत्र का नाम रोशन करने का प्रयास जारी रखेंगे।