फिरोजपुरः पंजाब में आई बाढ़ के बाद सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में शिरोमणि अकाली दल बादल ने बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करनी शुरू कर दी है। एक बार फिर, फिरोजपुर के 20 बाढ़ प्रभावित गांवों में बुवाई के लिए गेहूं के बीज ट्रॉलियों में भरकर भेजे गए।
इस बारे में जानकारी देते हुए पूर्व अकाली मंत्री जनमेजा सिंह सेखों ने बताया कि 18 गांवों में यह गेहूं का बीज भेजा गया है, जिससे 3 हज़ार एकड़ खेतों में गेहूं की बुआई की जाएगी। पूरे जिले में बाढ़ प्रभावित किसानों को लगभग 10 एकड़ गेहूं का बीज बांटा जा रहा है और इससे पहले प्रभावित किसानों को 15 हजार लीटर से ज्यादा डीजल भेजा जा चुका है ताकि वे अपने खेतों में अच्छी तरह से बुआई कर सकें। जब बुआई का समय आया है, तो शिरोमणि अकाली दल हर प्रभावित किसान तक बुआई के लिए ज़रूरी सामग्री लगातार पहुंचा रहा है।
वहीं, पूर्व विधायक सुखपाल सिंह नन्नू ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल ने बाढ़ के दौरान ही बाढ़ पीड़ितों की सेवा शुरू कर दी थी और लाखों लीटर डीजल और करोड़ों रुपये नकद बाढ़ प्रभावित किसानों को बांटे जा चुके हैं। चाहे हरा चारा हो या डीजल, शिरोमणि अकाली दल हर तरह से पीड़ितों की मदद कर रहा है। इस योजना के तहत, अब जबकि गेहूं की बुवाई शुरू हो गई है, फिरोजपुर विधानसभा क्षेत्र में 10 हजार एकड़ खेतों में गेहूं की बुवाई के बीज वितरित किए जा रहे हैं, जिनमें से 3 हज़ार एकड़ के लिए 3000 बैग गेहूूं के बीज फिरोजपुर के विभिन्न गांवों में भेजे जा चुके हैं ताकि किसान समय पर अपनी बुवाई कर सकें।