नई दिल्ली: पिछले दिनों कनाडा के वैंकूवर से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट को देरी का सामना करना पड़ा। फ्लाइट टाइमिंग में हुई देरी के पीछे का कारण अब सामने आ गया है। जानकारी के अनुसार, फ्लाइट नंबर AI186 23 दिसंबर 2025 को उड़ान भरने में देरी हुई थी। कॉकपिट क्रू के एक सदस्य ने उड़ान से पहले ही ऑफलोड कर दिया था।
सामने आया है कि कनाडा के वैंकूवर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के एक पायलट को नशे की हालत में हिरासत में लिया गया था। 23 दिसंबर को वैंकूवर-दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट के पायलट के मुंह से शराब की गंध आ रही थी। इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
पायलट ने पी रखी थी शराब
कनाडाई अधिकारियों ने पायलट की ड्यूटी के लिए फिटनेस को लेकर भी चिंता जताई थी। इसके बाद उन्हें आग की पूछताछ के लिए ले जाया गया। सूत्रों के अनुसार, एक पायलट के मुंह से शराब की गंध आ रही थी इसके बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल को देखते हुए पायलट पर कार्रवाई की गई। एहतियात के तौर पर एयर इंडिया ने वैकल्पिक पायलट को रोस्टर किया जिसके कारण उड़ान में देरी हो गई।
एयरलाइन ने मांगी माफी
एयर इंडिया ने एक बयान दिया है। इसमें उन्होंने कहा कि स्थानीय अधिकारियों की आपत्ति के बाद संबंधित पायलट को उड़ान से हटा दिया गया है। जब तक जांच प्रोसेस पूरा नहीं होता तब तक पायलट को फ्लाइट ड्यूटी से भी अलग रखा जाएगा। एयरलाइन ने यात्रियों को हुई असुविधा पर भी खेद जताया है। उन्होंने कहा कि वह स्थानीय अधिकारियों के साथ पूरी तरह सहयोग कर रही है।
एयर इंडिया ने साफ किया है कि नियमों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करने वालों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति है। जांच में यदि नियमों का कोई उल्लंघन करता मिलेगा तो कंपनी की पॉलिसी के अनुसार उस पर बनती कार्रवाई होगी। यात्रियों की सुरक्षा हमारे लिए हमेशा पहली प्राथमिकता रहेगी।
