नई दिल्लीः एअर इंडिया के एक विमान को टेक ऑफ के कुछ देर बाद ही वापस दिल्ली में लैंडिंग करनी पड़ी। एयरलाइन कंपनी के बयान के अनुसार, इस विमान को दिल्ली से मुंबई जाना था। दिल्ली से मुंबई जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। एयर इंडिया की AI887 फ्लाइट ने सुबह 6:10 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन टेक-ऑफ के तुरंत बाद विमान के एक इंजन में तकनीकी दिक्कत आ गई। इसके बाद, मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए विमान को वापस दिल्ली ही लौटा लिया गया।
फ्लाइट ट्रैकिंग साइट्स के अनुसार, विमान लगभग 6:52 बजे दिल्ली वापस आ गया था। एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) के तहत दिल्ली में विमान की लैंडिंग कराई गई है। विमान में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं। सभी को विमान से नीचे उतारा गया है और उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। बता दें कि एयर इंडिया की तरफ से बताया गया है कि विमान की जांच और जरूरी रेक्टिफिकेशन का काम अभी जारी है। पिछले रिकॉर्ड्स की समीक्षा में इंजन ऑयल कंजम्प्शन को लेकर कोई असामान्यता सामने नहीं आई है।
इसके बावजूद, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरी तकनीकी जांच की जा रही है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “22 दिसंबर को दिल्ली से मुंबई जा रही फ्लाइट AI887 के क्रू ने टेकऑफ के कुछ देर बाद तकनीकी समस्या के कारण स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत विमान को वापस दिल्ली लाने का फैसला किया। विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई और सभी यात्री व क्रू सुरक्षित हैं। इस असुविधा के लिए हमें खेद है। विमान की जरूरी जांच की जा रही है और यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। एयर इंडिया में यात्रियों और क्रू की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।”