मोहाली: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनज़र सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। रक्षा मंत्रालय ने किसी भी व्यक्ति को फ़ौज की वर्दी और मिलिट्री रंग की जीपो और मोटरसाइकिल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है।
जीरकपुर के प्रभात रोड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब स्थानीय लोगों ने एक संदिग्ध युवक को एयर फोर्स ऑफिसर की वर्दी में देखा। जानकारी के मुताबिक जिस जगह युवक को पकड़ा उससे कुछ ही दूरी पर एयरफोर्स स्टेशन स्थित है। संदिग्ध युवक को देख लोगों ने उसे पकड़ कर एयर फ़ोर्स और पुलिस को सूचना देकर उनके हवाले कर दिया।
स्थानीय लोगों ने कहा है कि युवक से पूछताछ के दौरान उसने किसी भी सवाल का सही जवाब नहीं दिया। युवक की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि उसने कोई नशा किया हो । घटना को गंभीरता से लेते हुए एयरफोर्स के अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।
देश में भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए सीमावर्ती और सैन्य इलाकों में सुरक्षा बेहद सख्त है, ऐसे में इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता को और बढ़ा दिया है। एयर फ़ोर्स और पुलिस द्वारा युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।