आगरा। उत्तर प्रदेश के ताजनगरी में वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ है। जहां, वायुसेना के MiG-29 विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, इसी दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
Air Force का विमान क्रैश, जमीन पर गिरते ही लगी आग, Adampur से भरी थी उड़ान, देखें Video#AirForce #crash #aeroplane #fire #ElvishMunawarPG4Dance #AnushkaShetty #BusAccident pic.twitter.com/gTY5ZSP5Yt
— Encounter India (@Encounter_India) November 4, 2024
हालांकि गनीमत यह रही कि विमान में पायलट समेत दो लोग और थे। सभी ने कूद कर अपनी जान बचाई। पायलट विमान से दो किमी दूर जाकर गिरा। वहीं विमान भी एक खाली खेत में गिरा जहां गिरते ही उसमें आग लग गई। रक्षा अधिकारी ने कहा कि कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए जाएंगे।
