ढाकाः बांग्लादेश के ढाका में स्कूल की बिल्डिंग में प्लेन क्रैश होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार वायुसेना का एफ7 विमान क्रैश होने से स्कूल में मौजूद बच्चों में भगदड़ मच गई। यह विमान माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत से टकराया। फायर सर्विस एंड सिविल डिफेंस ने घटना में कम से कम एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है। घटनास्थल पर बचाव कार्य किया जा रहा है। फायर सर्विस कंट्रोल रूम के एक अधिकारी लीमा खानम ने ढाका ट्रिब्यून को बताया, ‘हमें दोपहर 1.18 बजे सूचना मिली कि उत्तरा में माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।’
स्कूल की बिल्डिंग में Air Force का F7 Plane क्रैश होने से मची भगदड़, कई लोगों के मरने की आशंका, देखें वीडियो
Harbhajan Singh #BaghelFamilyCorruption #PMModi Mamata Banerjee pic.twitter.com/NZp9qVWCRE
— Encounter India (@Encounter_India) July 21, 2025
माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि स्कूल परिसर में क्रैश होने के बाद विमान धू-धू कर जल रहा है। अफरा-तफरी का माहौल है। कई बच्चे भागते नजर आ रहे हैं। वहीं स्कूल बसें भी खड़ी नजर आ रही हैं। कुछ वीडियो में घायल भी नजर आ रहे हैं। लोग उन्हें अस्पताल तक पहुंचा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कई घायल लोगों को बचाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उन्हें उत्तरा के हॉस्पिटल में ले जाया जा रहा है।
उत्तरा, टोंगी, पल्लबी, कुर्मीटोला, मीरपुर और पुर्बाचल की फायर सर्विस की आठ यूनिट राहत एवं बचाव के काम में लगी हुई है। अभी तक यह साफ नहीं है कि विमान का पायलट मोहम्मद तौकीर इस्लाम विंमान के गिरने से पहले बाहर निकलने में कामयाब रहा या नहीं। डीएमपी के उत्तरा डिवीजन के डिप्टी पुलिस कमिश्नर मोहिदुल इस्लाम ने मीडिया को बताया, ‘माइलस्टोन कॉलेज क्षेत्र में एक ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बचाव कार्य जारी है। आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी।’
माइलस्टोन कॉलेज के एक फिजिक्स के टीचर ने द डेली स्टार को बताया कि जब विमान कॉलेज परिसर से टकराया, तब वह दस मंजिला कॉलेज भवन के पास खड़े थे। कॉलेज के टीचर्स और कर्मचारी छात्रों को बचाने के लिए दौड़े। कुछ ही देर बाद सेना के जवान पहुंच गए और फिर फायर सर्विस डिपार्टमेंट के लोग भी बचाव अभियान में शामिल हो गए। टीचर ने बताया कि उन्होंने खुद कम से कम एक घायल छात्र को इमारत से बाहर निकाला व कई अन्य छात्रों और एक टीचर को भी गंभीर रूप से जली हुई हालत में देखा।