नई दिल्ली: गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बात की जानकारी खुद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के जॉइंट पुलिस कमिश्नर शरद सिंघल ने दी है। उन्होंने कहा कि आज अहमदाबाद एयरपोर्ट को लेकर बम की धमकी भरा ई-मेल मिला है। पुलिस के साथ-साथ डॉग और बम स्कवॉड के द्वारा एयरपोर्ट पर तलाशी की जा रही है हालांकि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस और फायर बिग्रेड़ की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।
ईमेल के जरिए मिली धमकी
अहमदाबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है। इस मेल के आते ही क्राइम ब्रांच के साथ-साथ पुलिस और फायर ब्रिगेड़ की टीमें भी अलर्ट पर हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी राज्य में ऐसी कई धमकियां मिल चुकी है। पिछले कुछ दिनों से देश के अलग-अलग राज्य में एक बार फिर स्कूलों और हवाईअड्डों को धमकी देने का सिलसिला चल रहा है। सोमवार को अमृतसर एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी ऐसे में इसके बाद वहां पर सुरक्षा और भी कड़ी हो गई है।
अमृतसर एयरपोर्ट को भी मिली थी धमकी
अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी सोमवार को बम की धमकी भरा फोन आया था। इसके बाद सुरक्षा कड़ी करने के साथ ही बम निरोधक दस्ते का अलर्ट कर दिया गया था। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो फोन करने वाले ने सीधे एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ संपर्क किया और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने के धमकी दी। इसके तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियां और स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और सुरक्षा कड़ी करने के साथ ही बम निरोधक दस्ते का अलर्ट कर दिया। एयरपोर्ट पर तैनात पंजाब पुलिस की ओर से सीआईएसएफ के जवानों ने परिसर की सुरक्षा के लिए भी जरुरी कदम उठाए थे।
पूरे एयरपोर्ट परिसर में सामान की जांच, गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई थी और एहतियात के तौर पर एक्स्ट्रा सुरक्षा स्तर भी बढ़ा दिए गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने औपचारिक मामला दर्ज कर लिया है और फोन करने वाले के मोबाइल नंबर की पहचान और इस हरकत के मकसद की जानकारी के लिए उसका पता लगाना शुरु किया।