फिरोजपुरः झारखंड के रामगढ़ कैंटोनमेंट में पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में ट्रेनिंग के दौरान फिरोजपुर के मल्लांवाला कस्बे के पास गांव लोहगढ़ के रहने वाले अग्निवीर की मौत हो गई। मृतक की पहचान जशनप्रीत सिंह (21) पुत्र सुरजीत सिंह के तौर पर हुई है, जो लोहगढ़, जिला फिरोजपुर का रहने वाला था।
जशनप्रीत अप्रैल में सेना में अग्निवीर के तौर पर भर्ती हुआ था और 1 मई से रामगढ़ कैंटोनमेंट में ट्रेनिंग ले रहा था। जशनप्रीत पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में रूटीन फिजिकल ट्रेनिंग के दौरान ग्राउंड का राउंड लगा रहा था। इस दौरान उसे सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई। तबीयत बिगड़ने पर उसे मिलिट्री अस्पताल रामगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। जशनप्रीत सिंह के पिता सुरजीत सिंह की करीब 5 साल पहले मौत हो गई थी। उनकी मौत से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी मुताबिक, फिरोजपुर के गांव लोहगढ़ के रहने वाले अग्निवीर जशनप्रीत सिंह पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में रूटीन फिजिकल ट्रेनिंग के दौरान ग्राउंड के चक्कर लगा रहे थे। इस दौरान उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आज उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लोहगढ़ लाया गया, जहां मिलिट्री सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। गांव वालों का कहना है कि वह बहुत नेक दिल इंसान था और उनकी मौत से पूरे गांव को गहरा सदमा लगा है। वहीं परिवार का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
वहां मौजूद आर्मी अधिकारियों ने बताया कि जब वह ग्राउंड में दौड़ रहे थे, तो उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई और उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मिलिट्री सम्मान के साथ आज उनका अंतिम संस्कार किया गया है।