फिरोजपुरः विदेश जाने का सपना पंजाब के कई युवा की आंखों में होता है। नौजवान सोचते हैं कि वह विदेश जाकर मेहनत करके पैसे कमाएं और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारे, लेकिन इसी की आड़ में कुछ एजेंट युवाओं के सपनों से खेल रहे हैं और उन्हें ठग रहे हैं। फिरोजपुर के सोदेवाला गांव में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां अर्शदीप नाम के एक युवक को एजेंट ने ठगी का शिकार बना लिया जिससे आहत होकर युवक ने आत्महत्या कर ली।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਫਿਰੋਜ਼ਪੁਰ ‘ਚ ਵਿਦੇਸ਼ ਜਾਣ ਦੇ ਝੂਠੇ ਸੁਪਨੇ: ਨੌਜਵਾਨ ਦੀ ਮੌਤ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਏਜੰਟਾਂ ਖ਼ਿਲਾਫ ਮੁਕੱਦਮਾ ਦਰਜ!
जानकारी मुताबिक, अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए अर्शदीप विदेश जाना चाहता था जिसके लिए अर्शदीप ने रिश्ते में लगने वाली एक महिला वीरपाल कौर से बात की जिसने कहा कि वे उसको विदेश भेज देंगे, जिस पर लगभग 10 लाख रुपए खर्च होंगे। किसी तरह उन्होंने पैसे इकट्ठा किए और वीरपाल कौर को दे दिए। वीरपाल कौर ने कुछ और ठगों को भी अपने साथ मिला लिया और उन्हें भी लाखों रुपये दे दिए। कई महीने बीत जाने के बाद भी आरोपी ने अर्शदीप को विदेश नहीं भेजा, तो उसने एजेंटों से अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया और उसे धमकियां भी दी गई।
मृतक अर्शदीप सिंह की मां राजवीर कौर ने बताया कि उनके पति की 2 साल पहले मौत हो चुकी है और अपने घर की आर्थक स्थिति को ठीक करने के लिए उनका बेटा विदेश जाना चाहता था, लेकिन वीरपाल कौर ने उनके साथ लाखों की ठगी कर ली। पैसे इकट्ठे करने के लिए उन्होंने अपनी जमीन बेच दी थी और घर भी 8 नंबर चुंगी वाले रंजीत सिंह के पास गहने रख दिया। उसने भी उनके साथ ठगी मारी जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की शिकायत दी। उन्होंने इंसाफ के लिए पुलिस अधिकारियों के खूब चक्कर काटे, लेकिन उन्हें कहीं से भी न्याय नहीं मिला। न्याय की लड़ाई लड़ते-लड़ते आखिरकार अर्शदीप ने आत्महत्या कर ली।
अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की बात कही जा रही है, लेकिन यहां सवाल यह उठता है कि अगर समय रहते आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाती तो शायद अर्शदीप को आज यह भयानक कदम नहीं उठाना पड़ता और परिवार का इकलौता जवान बेटा इस दुनिया से इतना दूर न होता। पीड़ित महिला का रो-रोकर बुरा हाल हुआ पड़ा है।