खेल: मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन भारत के तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है। टीम के सबसे अनुभवी और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस दिन अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजी की जमकर धज्जियां उड़ाई हैं। वहीं दिन के आखिरी तक स्कोरबोर्ड पर 500 से ज्यादा रन टांग दिए। बुमराह ने तीसरे दिन 28 ओवरों में 95 रन खर्च करके सिर्फ एक विकेट लिया। बीच मैच में वह थोड़ी देर के लिए मैदान से भी बाहर गए परंतु एक बार फिर इससे उनकी फिटनेस पर सवाल खड़े हो गए।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने की भविष्यवाणी
बुमराह के इस प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। कैफ का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में अपेक्षित प्रदर्शन न कर पाने के बाद जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले सकते हैं। उनके इस हैरान कर देने वाले बयान के पीछे बुमराह की धीमी गेंदबाजी भी है जो लगातार तीसरे दिन में देखने को मिली। बुमराह आम तौर पर 140 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं परंतु मैनचेस्टर में तीसरे दिन उनकी स्पीड काफी कम दिखी। उन्होंने ज्यादातर गेंदें 130-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फैंकी जो कि हेंडिग्ले में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट की तुलना में बहुत कम है।
एक्स पर शेयर किया वीडियो
उन्होंने अपने एक्स पर वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह आने वाले टेस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे। वो शायद सन्यास भी ले लें। वह अपने शरीर के साथ संघर्ष कर रहे हैं। इस टेस्ट मैच में उनकी स्पीड बहुत कम हो गई है। बुमराह एक ईमानदार इंसान है यदि उन्हें लगता है कि वह अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहे तो वह खुद को इस फॉर्मेट से अलग कर लेंगे। विकेट न मिलना एक अलग बात है परंतु गेंदों की स्पीड भी 125-130 किमी प्रति घंटे तक सिमट गई है।
Bumrah to retire from tests? pic.twitter.com/PnMR2y6oEi
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) July 26, 2025
कैफ ने आगे कहा कि बुमराह के जज्बे को लेकर कोई भी शक नहीं है परंतु अब उनका शरीर जवाब देने लग गया है। इस टेस्ट में उनका खराब प्रदर्शन यह साफ दिखाता है कि आगे चलकर उनको टेस्ट मैच खेलने में दिक्कत आएगी। शायद वह टेस्ट क्रिकेट से ही दूर हो जाएं। विराट कोहली, रोहित शर्मा और अश्विन के बाद अब भारतीय फैंस को बुमराह के बिना खेल देखने की आदत डालनी पड़ेगी
हालांकि उनकी यह भविष्यवाणी गलत भी साबित हो सकती है परंतु बुमराह के फैंस को यह खबर सुनकर थोड़ा शॉक जरुर लग सकता है।