शिमलाः हिमाचल प्रदेश में सितंबर महीने में ही बर्फबारी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। दरअसल, मंगलवार सुबह भरमौर, मणिमहेश, चंबा के सचे दरे, धर्मशाला के धौलाधार और लाहौल-स्पीति के बरलाचा पास पर बर्फबारी हुई। मंगलवार को चंबा के मणिमहेश और भरमौर में बर्फबारी हुई। इसी तरह धर्मशाला के धौलाधार, लाहौल-स्पीति के बारलाचा दर्रे और चंबा के सचे दरे में हल्की बर्फबारी हुई। धौलाधार की पहाडिय़ों पर सीजन की पहली बर्फबारी होने से ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम ठंडा हो गया है। ऐसे में सुबह-शाम लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे है। सोमवार रात से जारी बारिश मंगलवार सुबह तक होती रही।

मौसम का भयंकर रूप देख लोग सहम गए। दोपहर बाद मौसम खुलने से लोगों से राहत की सांस ली। धौलाधार की पहाडिय़ों पर बर्फबारी से ठंड बढऩी शुरू हो गई है। धौलाधार रेंज के अलावा चंबा के भरमौर में पहाड़ों पर काफी बर्फ गिरी है। हालांकि, मंगलवार को राज्य के अन्य हिस्सों में धूप खिली रही। इसी तरह बुधवार सुबह भी तेज धूप निकली। मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने प्रदेश में 6 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया था, जबकि 7 सितंबर को हल्की बारिश हो सकती है।

लेकिन अगले चार दिन फिर मौसम साफ रहेगा। बिलासपुर में मंगलवार को आए तूफान से मक्के की फसल बर्बाद हो गई है। वहीं, शिमला के कोटखाई में भी सोमवार को ओलावृष्टि से सेब की फसल बर्बाद हो गई। अब मनाली-लेह मार्ग पर भी मौसम बदलना शुरू हो गया है। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है। हालांकि, बर्फबारी हल्की थी। हालांकि, मनाली-लेह मार्ग पर पर्यटकों और अन्य वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से चल रही है। वीडियो और तस्वीरों में नजर आ रहा है कि धौलाधार की चोटियां पूरी तरह सफेद हो गई है। गौरतलब है कि हिमाचल में सर्दियों की शुरुआत 15 सितंबर के बाद होती है। इस साल हिमाचल प्रदेश में मौसम के गजब रंग देखने को मिल रहे हैं। अभी सर्दियों की शुरुआत भी नहीं हुई है और ऊंची चोटियों पर हिमपात का दौर शुरू हो गया है।
