इसलामाबादः पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हो गए हैं। इस बीच रूस में पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है या सिंधु नदी का पानी रोकता है तो पाकिस्तान पारंपरिक ही नहीं, परमाणु हथियार से भी जवाब देगा। खालिद ने लीक दस्तावेजों का हवाला देते दावा किया कि ‘भारत, पाकिस्तान के कुछ इलाकों पर हमला करेगा। ऐसे में पाकिस्तान भारत पर पूरी ताकत के साथ हमला करेगा।
इससे पहले पाकिस्तान के रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने भारत पर परमाणु बम हमले की धमकी दी थी। अब्बासी ने कहा था कि शाहीन, गोरी और गजनवी जैसी 130 मिसाइल भारत के लिए रखी हैं। पाकिस्तान ने भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच POK में गेहूं के आटे की सप्लाई बढ़ा दी है। POK में अगले दो महीन के लिए आटे का स्टॉक किया जा रहा है। इसके अलावा POK के लिए 1 अरब पाकिस्तानी रुपए का फंड भी बनाया गया है। इस फंड से LOC के आस-पास इलाकों में गेहूं के आटे की पूर्ति, जीवन रक्षक दवाओं की खरीद जैसी जरूरतों को पूरा किया जाएगा।