कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक का आया बयान
पठानकोटः जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई। बाढ़ का पानी उतरने के बाद अब उसका नुकसान सामने आ रहा है। लोगों को बीमारियों से बचाने के लिए सरकार की ओर से कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार की ओर से गांव स्तर पर मेगा मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं, जहां बाढ़ प्रभावित लोगों को जरूरी दवाइयां और इलाज मुहैया कराया जा रहा है, ताकि लोगों को किसी तरह की कोई बीमारी न लग जाए और उन्हें बाद में परेशानी का सामना करना पड़े।
कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारूचक ने आज खुद इन कैंपों का दौरा कर इनका निरीक्षण किया और बाढ़ प्रभावित लोगों से बातचीत भी की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के प्रत्येक गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही है ताकि किसी भी प्रकार की बीमारी फैलने से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि विधानसभा सेशन में भी बाढ़ प्रभावित लोगों की समस्याओं को लेकर विचार किया गया था।
इस दौरान लोगों में किसी तरह की बीमारी न फैले इसके लिए कैंप भी लगाए जा रहे हैं। इस कैंप से बड़ी मात्रा में लोगों ने फायदा लिया। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह लोगों की सहायता के लिए प्रयासरत है और आने वाले दिनों में बाढ़ से निपटने के लिए भी करोड़ों के विकास कार्य किए जाएंगे, ताकि इस तरह की समस्या दोबारा पैदा न हो।