गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी होने पर चोरी की घटनाओं में आएगी कमी
डुप्लीकेट नंबर प्लेट लगाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: अमित यादव एसपी
ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में हिमाचल पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू किए जाने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ऊना पुलिस द्वारा पहले दोपहिया वाहन चालकों के लिए डबल हेलमेट अभियान शुरू किया गया था, जिसके तहत पहले लोगों को जागरूक किया गया था और उसके बाद सभी को डबल हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया था।
आज जिला ऊना में एसपी आफिस में प्रैस वार्ता की गई। पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस का यह अभियान काफी सफल साबित हो रहा है लोगों द्वारा ट्रैफिक रूल्स को फॉलो किया जा रहा है व डबल हेलमेट का प्रयोग करना शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि अब पुलिस द्वारा अगले माह से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अभियान को शुरू किया जाएगा। क्योंकि सभी वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है क्योंकि जिन वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगे हैं चोरों द्वारा ऐसे वाहनों को चोरी किया जाता है। क्योंकि काफी लोगों के वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं है। उन्होंने कहा है कि अगर वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी होगी तो वह गाड़ी अगर चोरी होती है तो हाई टेक्नोलॉजी के सीसीटीवी कैमरा में जल्द कैप्चर हो जाते हैं, इससे चोरों को पकड़ने में भी पुलिस को मदद मिलती है और इनका चोरी होने की आशंका बहुत कम होती है। उन्होंने कहा कि डुप्लीकेट नंबर प्लेट लगाने वाले लोगों पर भी शिकंजा कसा जाएगा जो लोग बिना मान्यता के नंबर प्लेट्स बना रहे हैं उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा और उनकी मान्यता भी चैक की जाएगी ।
उन्होंने सभी से लोगों अपील की है कि सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स के लिए अप्लाई करें, यह हाईसिक्योरिटी नम्बर प्लेट करीब दस दिन के अंदर आपको मिल जाती है। उन्होंने कहा है कि उनका प्रयास रहेगा कि लोगों द्वारा ज्यादा अप्लाई होने के चलते कम समय में लोगों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट मिल सके। उन्होंने कहा की जिले में नशा माफिया के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है। ऊना जिला बॉर्डर एरिया होने के कारण यहां लोग बाहरी राज्यों से नशे की सप्लाई अगर लेकर आते हैं, तो ऐसे लोगों पर भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने फिरौती मामले पर भी पंजाब से एक व्यक्ति को अरेस्ट किए जाने की जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को पैसे के लेन-देन के चलते फोन आता है तो वह इसकी तुरंत जानकारी पुलिस को दे उनका नाम और पता गुप्त रखा जाएगा। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया भी मौजूद थे।