पंचकूला: दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम ब्लास्ट के बाद अब पंचकुला पुलिस ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। हरियाणा में अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने बताया कि हरियाणा सहित पचंकूला जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पुलिस के द्वारा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और सभी स्थानों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि पंचकूला पुलिस की संदिग्ध लोगों पर भी नजर रहेगी। पिछले हफ्ते यह अभियान चलाया गया था कि जितनी भी पुरानी गाड़ियां खड़ी थी उनको चेक किया गया था और उन्हें इंपाउंड किया गया था।
पिछले दिनों में किसको गाड़ियां बेची गई है इसका भी पता लगाया जा रहा है। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति इस दौरान सामने आता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचकूला के साथ लगते पंजाब और हिमाचल के बॉर्डर में चेकिंग सुनिश्चित की गई है।
सीसीटीवी कैमरा के जरिए भी मॉनिटरिंग की जा रही है। देश की राजधानी में ऐसा ब्लास्ट होना एक गंभीर मामला है और पंचकूला पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट पर है। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति हमारे शहर के होटल या धर्मशाला में रह रहे हैं तो उन पर निगरानी रखकर ऐसे हादसों से बचाने के प्रयास करेंगे।
पंचकूला के सभी क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है। पुलिस के द्वारा औचक निरीक्षण भी किया जाएगा। अलर्ट के कारण अधिकारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। कुछ गाड़ियों को इंपाउंड किया गया था। पंचकूला में अलग-अलग स्थान पर किराए पर रह रहे लोगों की जानकारी ली जा रही है और उन पर नजर रखी जा रही है।
ऐसी घटनाओं में बाहर से आए लोगों का ही हाथ होता है। हमारा इंटेलिजेंस तंत्र भी एक्टिव है और आम नागरिकों से भी संपर्क में है। पुलिस महानिदेशक के आदेश है कि सभी पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई है।
ज्यादा से ज्यादा पुलिस मौजूद रहे इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा और उन्होंने जनता से भी अपील की है कि यदि किसी तरह की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखे तो पुलिस से संपर्क करें। बॉर्डर एरिया के थानों के अधिकारियों का दूसरे राज्यों के थानों के अधिकारियों के साथ भी संपर्क है।